Ayodhya Ram Mandir: 'हम भाग्यशाली हैं कि राम मंदिर के दर्शन सौभाग्य प्राप्त हो रहा है'- कारसेवक
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jan 2024 04:36 PM (IST)
सीताराम रामायणी जिनकी उम्र आज की तारीख में 55 साल है वह उन लोगों में शामिल है जिन्होंने 90-91 और 92 के दशक में कार सेवा की थी.उन्होंने कहा कि आज उसे दिन को भी याद कर रहे हैं जब वह कार सेवा के लिए अयोध्या पहुंचे थे उसे वक्त कार सेवकों को रोका गया था, गोलियां चलाई गई थी।