Ayodhya Ram Mandir: क्या आप जानते है रामलला की मूर्ति की ये खासियत ?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jan 2024 10:35 AM (IST)
सात दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान का आज पांचवां दिन है. राम मंदिर गर्भग्रह में रामलला की मूर्ति को स्थापित कर दिया गया है. आज गर्भग्रह को सरयू नदी के पानी से धोया जाएगा. इसके बाद 'वास्तु शांति' और 'अन्नाधिवास' अनुष्ठान होंगे. वैदिक अनुष्ठानों के अनुसार, आकाश, जल, पृथ्वी, अग्नि और वायु से शांति प्राप्त करने के लिए 'वास्तु शांति' की जाती है, जिसका वास्तु शास्त्र में महत्व है. वास्तु शांति उन सभी दोषों को दूर करने के लिए किया जाता है, जो वास्तु पूजा (18 जनवरी को आयोजित) के बाद भी नए घर में रह सकते हैं.