Ayodhya Ram Mandir: Nagpur से 7 हजार किलो हलवा बनाने वाली कढ़ाई जाएगी अयोध्या | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Jan 2024 04:01 PM (IST)
अब बस पांच दिन रह गए हैं...जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी... और लोग भगवान रामलला के लिए कुछ न कुछ भेट कर रहे हैं...इसी कड़ी में नागपुर से तैयार दो हजार किलो कि कढ़ाई तैयार की गई जिसमें 7 हजार किलो हलवा तैयार किया जाएगा... । उसकी पहली झांकी आज दिखने वाली है...22 जनवरी होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में 7 दिन के अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है.