Mahant Raju Das के गनर हटाने के मामले पर सामने आया Ayodhya DM का बयान | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Jun 2024 10:08 AM (IST)
Mahant Raju Das के गनर हटाने के मामले पर सामने आया Ayodhya DM का बयान | ABP News ABP News: अयोध्या के डीएम ने एबीपी न्यूज से बात की है उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हार की समीक्षा के दौरान मंत्रियों के सामने ही जिलाधिकारी नीतीश कुमार और हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के बीच कथित तौर पर भिड़ंत की खबर सामने आई थी. हालांकि अब ABP न्यूज की खबर की पुष्टि खुद महंत राजूदास ने की है. मीडिया के कैमरों के सामने आए हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने सिलसिलेवार तरीके से दो कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में DM से हुई झड़प का ब्योरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने गनर छीने जाने की बात भी बताई.