Ayodhya Blast: अयोध्या में JCB से मलबा हटाते ही फिर हुआ एक और धमाका | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 11:46 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक घर में हुए धमाके से पांच लोगों की मौत हो गई. पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगलबारी गांव में राम कुमार गुप्ता के घर में हुए इस हादसे में मकान पूरी तरह ढह गया. पुलिस को मौके से फटा कुकर और सिलिंडर मिला है, जिससे शुरुआती जांच में किचन में ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, गांव के कुछ लोगों का कहना है कि राम कुमार गुप्ता पहले पटाखे बनाते थे, जिससे अवैध पटाखों के कारण धमाके की संभावना भी है. मलबे हटाने के दौरान जेसीबी के पास एक और धमाका हुआ, जिससे और विस्फोटक होने का संदेह है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, बिहार में आगामी चुनावों के लिए राजनीतिक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी दिनारा, ओबरा, सासाराम, महुआ और बाजपती सहित पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी, साथ ही मधुबनी या खजौली में से एक सीट मिलने की संभावना है. चिराग पासवान और भाजपा के बीच भी सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है, जिसमें नित्यानंद राय और चिराग पासवान की 24 घंटे में चौथी मुलाकात होनी है. चिराग पासवान 36 से 40 सीटों की मांग पर अड़े हैं, जबकि जीतन राम मांझी 15 सीटों की मांग कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, अभी तक सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पाई है.