Axiom-4 Space Mission: ISS पहुंचने वाले पहले भारतीय बने शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास! | ABP News
आज का दिन अंतरिक्ष में भारत के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि आज भारत ने इतिहास रचा है...आज 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व का दिन है...41 साल के लंबे अरसे के बाद आज भारत के शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष पहुंचे हैं...शुभांशु शुक्ला समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर उड़े अंतरिक्ष यान ड्रैगन ने अब से थोड़ी देर पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एंट्री की...फिलहाल हैच यानी गेट खुलने की प्रक्रिया जारी है जो शाम 7 बजे तक चलेगी...इससे पहले 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी लेकिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहली बार कोई भारतीय पहुंचा है...अब 14 दिन तक इस मिशन में शामिल चारों अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रिसर्च करेंगे...ये रिसर्च 2 साल बाद भारत के अपने अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए भी बेहद काम की साबित होगी...आज महादंगल में इसरो और नासा के वैज्ञानिकों के साथ शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा से लेकर भारत के गगनयान मिशन तक की चर्चा होगी...कैसे ये उड़ान भारत को अंतरिम में देगा नई पहचान- ये अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से समझेंगे...लेकिन पहले शुभांशु के इस मिशन को देखिए..