Atiq Ahmed News : अतीक अहमद का था ISI से कनेक्शन... पाकिस्तान से मंगाता था हथियार !
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2023 09:30 AM (IST)
उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के मामले में पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में अहम खुलासे हुए हैं. पुलिस को दिए गये बयान में माफिया अतीक अहमद ने कई बड़े खुलासे किए थे. अतीक अहमद ने पुलिस को बयान दिया था कि उसके संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हैं. पाकिस्तान से उसके गिरोह को हथियार मिलते हैं.
माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल शूटआउट केस में पूरे परिवार के शामिल होने की बात भी कबूली थी. पुलिस द्वारा बयान दर्ज करने के बाद 15 अप्रैल को माफिया अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में काल्विन अस्पताल में हत्या कर दी गई थी. कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक अतीक ने पुलिस को कुछ अहम जानकारियां दी थी.