बार काउंसिल के कहने बाद भी काम पर नहीं लौटे वकील, Delhi Police के धरने का कहा 'ड्रामा'
ABP News Bureau | 06 Nov 2019 10:45 AM (IST)
कानून का राज तभी कायम रह सकता है जब कोर्ट और पुलिस दोनों अपनी अपनी जिम्मेदारी का पालन ठीक से करें. पुलिस की जांच और वकील के जिरह के बिना सत्यमेव जयते असंभव है लेकिन दिल्ली में खाकी वर्दी वाली पुलिस और काले कोट वाले वकीलों के बीच शनिवार से जो चल रहा है वो हैरान भी करता है और परेशान भी करता है. कल तो हद हो गई जब दिल्ली पुलिस के सैंकड़ों जवान आंदोलन के रास्ते पर उतर गए. 11 घंटे तक सत्याग्रह चला इसलिए कि पुलिसवाले उन वकीलों से बदला चाहते हैं जिन्होंने शनिवार से लगातार पुलिसवालों का जीना मुहाल किया हुआ है. खैर कल पुलिसवाले 11 घंटे के आंदोलन के बाद अपनी अपनी ड्यूटी पर लौट गए लेकिन काले कोट वाले वकील आज भी हड़ताल पर अड़े हैं.