अयोध्या विवाद के फैसले से पहले गृह मंत्रालय का अलर्ट
ABP News Bureau | 08 Nov 2019 09:30 AM (IST)
देश के सबसे बड़े मुकदमे में फैसले की उल्टी गिनती चल रही है, कभी भी अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है, फैसले के बाद कहीं किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए हर स्तर पर एहतियात बरते जा रहे हैं, गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जाएं. देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में अर्धसैनिक बलों के 4 हजार जवान भेजे गए हैं.