Ayodhya को लेकर हलचल तेज, CJI Ranjan Gogoi ने यूपी डीजीपी और मुख्य सचिव को किया तलब
ABP News Bureau | 08 Nov 2019 10:45 AM (IST)
अयोध्या पर हलचल तेज हो गई है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया है. अयोध्या पर फैसले से पहले CJI ने इन दोनों को बुलाया है. 12 बजे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से मिलेंगें डीजीपी,मुख्य सचिव. अयोध्या फैसले से पहले की तैयारियों की समीक्षा कर सकते हैं चीफ जस्टिस.