Assam Flood: बाढ़ का पानी कम हुआ लेकिन मुश्किलें नहीं हुई कम, धेमाजी के गांव से रिपोर्ट देखिए
ABP News Bureau | 02 Aug 2022 02:13 PM (IST)
असम के धेमाजी डिस्ट्रिक्ट के खाना कृष्णापुर गांव में जैसे ही एबीपी न्यूज़ की एंट्री होती है, सबसे पहली तस्वीर सुबह सवेरे स्कूल जाते बच्चों की दिखी, लेकिन यह तस्वीर कुछ अलग थी क्योंकि इन के घर का रास्ता कच्ची सड़क से पूरी तरह कटा हुआ था , चारो तरफ पानी ही पानी था. स्कूल जाने के लिए सबसे पहले इनके पिता ने इनको घर से नाव के जरिए कच्ची सड़क तक रास्ता पार कराया. 7 किलोमीटर दूर दूसरे गाँव मे स्कूल है. यहां से यह बच्चे ई रिक्शा के जरिए अपने स्कूल तक पहुंचेंगे और वापस जब आएंगे तो नाव का सहारा लेकर घर तक जायेगे.