Jagadguru Paramhansacharya को Taj Mahal में एंट्री ना देने पर क्या बोली ASI? सुनिए
ABP News Bureau | 27 Apr 2022 11:50 AM (IST)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्थित आगरा (Agra) में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल (Taj Mahal) से जगद्गुरु परमहंसाचार्य (Jagadguru Paramhansacharya) को कथित तौर पर धक्के मारकर बाहर निकालने का मामला सामने आया है. इसके अलावा पुलिस ने उनके शिष्यों को भी बाहर निकाल दिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अयोध्या (Ayodhya) से आगरा आए थे. वह यहां ताजमहल में एंट्री करना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों से पुलिस ने उन्हें प्रवेश नहीं दिया. वहीं जगद्गुरु ने आरोप लगाया कि पुलिस (Police) ने उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. अब इस पूरे मामले को लेकर पुरातत्व विभाग ने जगद्गुरु परमहंसाचार्य से माफी मांगी है.
- हिंदी न्यूज़
- वीडियो
- न्यूज़
- Jagadguru Paramhansacharya को Taj Mahal में एंट्री ना देने पर क्या बोली ASI? सुनिए
TRENDING VIDEOS
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.