Telecom Relief Package : राहत पैकेज पर बोले संचार मंत्री Ashwini Vaishnav, कहा - ये एक अहम सेक्टर है
ABP News Bureau | 15 Sep 2021 10:03 PM (IST)
टेलीकॉम राहत पैकेज पर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ खास बातचीत. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'टेलीकॉम सेक्टर एक अहम सेक्टर है. हम सब ने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने किस तरह से डिजिटल इंडिया का सपना देखा और इसी वजह से कोविड-19 समय में भी सब चीजों की सुविधा मिलती रहे शिक्षा हो या बाकी सब तो टेलीकॉम सेक्टर को हेल्दी रखना जरूरी है और उसे हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि उसमें ढांचागत सुधार किया जाए'