India-Pakistan Cricket Row: Asaduddin Owaisi का Modi सरकार पर वार, क्रिकेट मैच पर उठाए सवाल |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 11:50 AM (IST)
बिहार दौरे पर असदुद्दीन ओवैसी ने NDA और महागठबंधन दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में सुदर्शन रेड्डी को वोट देने का जिक्र किया। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी सीमांचल में चुनाव लड़ रही है। उन्होंने भारत सरकार की पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने की नीति पर कड़ा रुख अपनाया। ओवैसी ने संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता। इस पर ओवैसी ने सवाल उठाया, "आपका जमीर मर चुका है क्या आप कैसा क्रिकेट मैच खेलेंगे उनके साथ?" उन्होंने सरकार की 'दोहरी नीति' पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भारत पाकिस्तान का पानी रोक रहा है, व्यापार बंद है और एयरक्राफ्ट भारतीय एयरस्पेस में नहीं आ सकते, तो क्रिकेट मैच क्यों खेला जा रहा है। उन्होंने BCCI को मिलने वाले 1000-2000 करोड़ रुपये की तुलना आतंकवाद में मारे गए 26 लोगों की जान से की।