Asaduddin Owaisi Interview: 'हिटलर भी इलेक्शन जीत कर..इंदिरा गाँधी ने भी..'-ओवैसी का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Apr 2025 02:36 PM (IST)
असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को गैर संवैधानिक बताते हुए इसे आर्टिकल 14 का उल्लंघन कहा. उन्होंने हिटलर और इंदिरा गांधी के उदाहरण देकर सरकार की आलोचना की. ओवैसी ने कहा कि इस विधेयक से मुसलमानों के धार्मिक स्थलों को नुकसान होगा और यह उनके मौलिक अधिकारों का हनन है. गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर भी ओवैसी ने सवाल उठाए. ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह कानून मुसलमानों को धार्मिक रूप से भारत से खत्म करने का प्रयास है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मस्जिदों, दरगाहों और वक्फ संपत्तियों को नियंत्रित करना चाहती है. ओवैसी ने इसे मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश बताया और कहा कि यह कानून समाज में और झगड़े पैदा करेगा