'Arvind Kejriwal का है आतंकियों से वास्ता' - Manjinder Singh Sirsa का बड़ा आरोप : Tajinder Bagga Case
ABP News Bureau | 07 May 2022 04:12 PM (IST)
Punjab Police ने शुक्रवार को BJP नेता Tejinder Pal Singh Bagga को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास से गिरफ्तार किया. इसके बाद पूरे दिन चले नाटकीय घटनाक्रम में बग्गा को उनके घर से कथित तौर पर जबरन उठाये जाने के चलते Haryana Police ने Punjab Police के वाहनों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक लिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को वापस राष्ट्रीय राजधानी ले आयी. देर रात बग्गा अपने घर पहुंचे. ऐसे में BJP नेता Manjinder Singh Sirsa ने Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal पर यह आरोप लगाया है कि उनका आतंकियों और RDX की तस्करी करने वाले लोगों से वास्ता है.