Arvind Kejriwal Arrest: तिहाड़ जेल में कुछ ऐसा होगा केजरीवाल का रूटीन!
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 02 Apr 2024 10:09 AM (IST)
24 के घमासान की शुरुआत बस होने ही वाली है. 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव है...लेकिन उससे पहले ही INDIA गठबंधन की मुश्किलों में इजाफा हो गया है...क्योंकि, गठबंधन का बड़ा चेहरा तिहाड़ पहुंच गया है. शराब घोटाले में सिसोदिया और संजय के बाद अब केजरीवाल भी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब सवाल उठ रहा है कि, ये शराब घोटाला AAP पर कितना भारी पड़ेगा. चुनाव में भ्रष्टाचार का मुद्दा INDIA पर कितना हावी होगा. या फिर NDA को इसका क्या सियासी फायदा मिलेगा?