Jammu Kashmir में आतंकी हमले के बाद सेना ने LOC पर गश्त बढ़ाई
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Oct 2024 10:58 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को ढेर कर दिया है, जिससे यहां पर आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन में सफलता मिली है। आज जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद की गई। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है और नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने भी सुरक्षाबलों के प्रयासों की सराहना की है। इस घटना ने क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को फिर से रेखांकित किया है, और सुरक्षाबलों की मुस्तैदी को दर्शाया है।