Kargil Vijay Diwas पर द्रास में आयोजित समारोह में सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी हुए शामिल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Jul 2024 10:52 AM (IST)
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर देश भर में आज विशेष समारोह... लद्दाख के द्रास में आयोजित समारोह में सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी हुए शामिल. कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को द्रास में वॉर मेमोरियल पहुंचे और उसका चक्कर लगाया. वहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दे उनके परिजन से भी मुलाकात की. पीएम ने इसके बाद जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए दिया हुआ बलिदान कभी भी मरता नहीं है. वह अमर रहता है. कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख पहुंचें, जहां उन्होंने मां भारती के सपूतों के बलिदान को याद किया.