Jammu Kashmir में आतंकी हमले के बाद लोगों का पलायन, आर्मी चीफ Manoj Mukund Naravane का दौरा
ABP Live | 19 Oct 2021 12:04 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों पर हमले के बाद लोगों का पलायन जारी है। आतंकी साजिश को लेकर नया अलर्ट जारी कर गिया गया है। 9वें दिन भी पुंछ में ऑपरेशन जारी है। इल बाबत आर्मी चीफ एमएम नरवणे दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं। पुंछ एनकाउंटर और सुरक्षा हालातों का जायजा लेंगे। LoC के फॉरवर्ड पोस्ट का भी दौरा करेंगे ।