Arjun Singh EXCLUSIVE: CAA खोलेगा बंगाल में बीजेपी के जीत का रास्ता, अर्जुन सिंह से जानिए कैसै..
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Mar 2024 01:47 PM (IST)
एबीपी के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में आज बातचीत के लिए मौजूद हैं बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह. अर्जुन सिंह ने टीएमसी से बीजेपी में आने की वजह बताई..साथ ही वो बंगाल में ममता सरकार पर जमकर बरसे भी..