Raj Kundra के पोर्न फिल्म रैकेट पर अनुराग मौर्य का बड़ा खुलासा
ABP News Bureau | 24 Jul 2021 04:52 PM (IST)
राज कुंद्रा के पोर्न फिल्म रैकेट के खुलासे के बाद अब कई लोग सामने आ रहे है जो खुदको इस पोर्न फिल्म रैकेट का शिकार बता रहे है. बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर, अनुराग मौर्य का कहना है के गहना वशिष्ठ जो इन अश्लील फिल्मों की निर्देशक थी उनके साथ उन्होंने काम किया है और लगबाग 6-7 गाने अनुराग ने उनके लिए बनाये है जो की इन अश्लील फिल्मों में इस्तमाल हुई है.लेकिन जब राज कुंद्रा का नाम इस पोर्न फिल्म रैकेट मे आया तब उन्हे पता चला के इनके गाने अश्लील फिल्मों में इस्तमाल किये गए है. अनुराग का कहना है के वह इस पोर्न फिल्म रैकेट से अंजान थे और खुद को धोखादड़ी का शिकार मानते है क्योंकि उनके साथ किसी भी प्रकार के दस्तावेजों पर समझौता नही हुआ था.