Anupam Kher बनाएंगे कश्मीरी पंडितों के पलायन पर फिल्म
ABP News Bureau | 06 Jul 2021 09:26 PM (IST)
कश्मीरी पंडितों पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' में अहम भूमिका निभा रहे अनुपम खेर अब खुद 90 के दशक में कश्मीरों पंडितों के पलायन पर एक फिल्म बनाएंगे. इस बात का ऐलान खुद अनुपम खेर ने अनुष्का धर की किताब 'NH 44 - टेक मी होम' के लॉन्च के मौके पर किया.