Sulli ऐप मामलाः Sulli ऐप के खिलाफ सामने आई एक कमर्शियल महिला पायलट, कहा - ऐप पर मेरी भी फोटो डाली गई
ABP News Bureau | 11 Jul 2021 04:12 PM (IST)
इन दिनों सूली नाम से एक ऐप सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. खास तौर पर इसलिए क्योंकि सूली शब्द मुस्लिम महिलाओं की बदनामी के मकसद से इस्तेमाल किया जा रहा है और इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो लगाकर उनके बारे में अपशब्द लिखे जाते हैं या फिर उनकी बदनामी कर उनकी इज्जत को नुकसान पहुंचाया जाता है. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस के बाद नोएडा पुलिस ने भी एक एफआईआर दर्ज की है, जिसमें नोएडा में ही रहने वाली एक कमर्शियल (महिला) पायलट ने शिकायत दर्ज कराई है.