Pakistan में 1 साल के लिए बढ़ गया अंजू का वीजा
ABP Live Focus | 14 Aug 2023 08:45 AM (IST)
हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान जाने वाली अंजू फिर से सुर्खियों में है... इस बार फिर उसने घड़ियाली आंसू बहाए हैं... अंजू ने कहा है कि वो बहुत जल्द हिंदुस्तान की जमीन पर होगी...उसने अपने साथ नसरुल्ला को भी भारत लाने की बात कही है...लेकिन ये अंजू का सिर्फ और सिर्फ... सफेद झूठ है...क्योंकि सच ये है कि अंजू ने पाकिस्तान में ही घर बसाने की पूरी तैयारी कर ली है...हम आपको अंजू के पाकिस्तान प्रेम के... एक-एक सबूत दिखाएंगे... और ये बताएंगे...कैसे एक हिंदुस्तानी लड़की...पाकिस्तान की भाषा में झूठ बोल रही है.