Anju-Nasrullah love story : अंजू का ऑडियो वायरल, पति को फोन पर दी गालियां | Pakistan
ABP News Bureau | 30 Jul 2023 08:01 PM (IST)
अंजू ने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह से वहां जाकर निकाह कर लिया था और अब अंजू से फातिमा बन गई है। पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू के हाव भाव बदल गए हैं. ताजा मामले में उसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पति अरविंद को गालियां दे रही है.