Andhra Pradesh: सरकार बदलते ही पूर्व CM Jagan Mohan Reddy की बढ़ी मुश्किलें, TDP ने लगाए अब ये आरोप
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jun 2024 09:19 AM (IST)
Andhra Pradesh: सरकार बदलते ही पूर्व CM Jagan Mohan Reddy की बढ़ी मुश्किलें, TDP ने लगाए अब ये आरोपआंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी का ऑफिस आज (22 जून) सुबह विजयवाड़ा के ताडे़पल्ली शहर में ध्वस्त कर दिया गया. वाईएसआरसीपी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है. वाईएसआरसीपी ने आरोप लगाया कि डिमोलिशन तब भी जारी रहा जब पार्टी ने आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की प्रीलिमिनरी एक्शन की कार्रवाई को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाई कोर्ट ने सभी प्रकार की विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश दिए थे.