Andheri Bypoll: शिंदे गुट के उम्मीदवार Murji Patel को अपनी जीत का पूरा भरोसा | Maharashtra
ABP News Bureau | 14 Oct 2022 01:52 PM (IST)
महाराष्ट्र में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद मुंबई के अंधेरी विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में महामुकाबला देखने को मिलेगा. शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे कैंप ने यहां से दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है. शिवसेना को टक्कर देने के लिए BJP ने स्थानीय पार्षद मुर्जी पटेल को उम्मीदवार बनाया है. नए चुनाव के साथ कार्यकर्ता जोश में हैं.