Road Accident: Amroha में भीषण कार हादसा, डिवाइडर से टकराई, 2 घायल, बच्चा सुरक्षित!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 01:38 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है। डिडौली थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि कार में मौजूद एक बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सड़क पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराती दिख रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया।