Amritsar Blast Breaking: मजीठा रोड पर धमाका, 1 की मौत, Babbar Khalsa कनेक्शन? | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 27 May 2025 02:00 PM (IST)
abp news: अमृतसर के मजीठा रोड के पास एक धमाका हुआ, जिसमें विस्फोटक सामग्री ले जा रहे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना का संबंध बब्बर खालसा संगठन से हो सकता है; पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति विस्फोटक को एक सुनसान जगह से लेने गया था जब यह हादसा हुआ। पंजाब में हाल ही में RDX की बरामदगी और तरणतारण जैसी पिछली घटनाओं के संदर्भ में इस मामले की जांच की जा रही है।