Maharashtra Assembly Clash: Amol Mitkari का Vidhan Bhavan के गेट पर Protest, बोले- 'PA को रोका, गुंडों को अंदर छोड़ा'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 01:58 PM (IST)
महाराष्ट्र विधानसभा में NCP शरद गुट के विधायक जितेंद्र रावत और BJP विधायक गोपीनाथ के समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद सियासत गरमा गई है. इस घटना के बाद महाराष्ट्र विधान भवन में बाहरी कार्यकर्ताओं और नेताओं के PA तक को प्रवेश नहीं मिल रहा है. इसी को लेकर NCP शरद गुट के विधायक अमोल मिटकरी विधान भवन के गेट पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. ABP News संवाददाता मृत्युंजय सिंह ने उनसे खास बातचीत की. अमोल मिटकरी ने बताया कि उनके PA को भी अंदर जाने से रोका गया, जबकि वह उनके केयर टेकर और डॉक्यूमेंटेशन के काम में मदद करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कल क्रिमिनल और आरोपी लोगों को अंदर छोड़ा गया था, जिसके कारण विधान भवन की लॉबी में झड़प हुई. मिटकरी ने इस घटना को महाराष्ट्र की प्रथा और परंपरा के खिलाफ बताया. मृत्युंजय सिंह ने बताया कि यह घटना 48 घंटे पहले हुई थी, जब जितेंद्र रावत और गोपीचंद पडलकर के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद उनके समर्थक आपस में भिड़ गए. इस घटना के बाद विपक्ष आरोप लगा रहा है कि क्रिमिनल लोगों को बिना पास के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है, लेकिन इस हंगामे के कारण कामकाज प्रभावित होने की संभावना है. यह घटना Maharashtra politics में एक नया विवाद खड़ा कर रही है.