लखनऊ में Amit Shah तो रायबरेली से Akhilesh Yadav ने भरी चुनावी हुंकार | UP Election
ABP News Bureau | 17 Dec 2021 05:29 PM (IST)
आखिर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी हैं कहां? केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी दौरे पर हैं.. लखनऊ में उन्होंने निषाद पार्टी और बीजेपी की साझा रैली को संबोधित भी किया... अमित शाह मिशन यूपी पर हैं और यूपी से ही आने वाले गृह राज्यमंत्री टेनी का पता नहीं हैं.. लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने के केस में जबसे SIT रिपोर्ट आई है.. विपक्ष टेनी को लेकर सरकार पर हमलावर है.. यूपी से दिल्ली तक एक टेनी के इस्तीफे की मांग पर संग्राम छिड़ा है.