J&K Security Review: गृह मंत्री Amit Shah की Delhi में High-Level बैठक आज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 08:54 AM (IST)
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे। यह बैठक जम्मू कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए बुलाई गई है। इसे बेहद अहम माना जा रहा है। इस बैठक में उपराज्यपाल (LG), केंद्र और राज्य के बड़े अधिकारी, सेना के अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना और भविष्य की रणनीति पर विचार करना है। यह समीक्षा बैठक क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है। इस दौरान सभी संबंधित एजेंसियां मिलकर काम करने की रणनीति पर भी चर्चा करेंगी ताकि सुरक्षा चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।