Zoho Mail: गृहमंत्री Amit Shah ने अपनाया 'स्वदेशी' ईमेल, आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 11:54 PM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वदेशी 'जोह मेल' को अपना लिया है। उन्होंने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए एक पोस्ट में लिखा, "मैंने जोह मेल पर स्विच कर लिया है। कृपया मेरे ईमेल एड्रेस में हुए बदलाव पर ध्यान दें। मेरा नया ईमेल एड्रेस अमित शाह डॉट बीजेपी ऐड जोहमेल.इन भविष्य में मेल द्वारा पत्राचार के लिए कृपया इसी मेल एड्रेस का उपयोग करें।" यह कदम आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी सामान और सेवाओं को बढ़ावा देने की सरकार की कोशिशों का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 'मेड इन इंडिया' ऐप्स के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रहे हैं। 'जोहो' एक पूरी तरह से स्वदेशी कंपनी है जो माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और व्हाट्सएप जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों को टक्कर देने का भी दमखम दिखा रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णो ने भी 'जोहो' कंपनी की तारीफ की थी। 'जोहो' का जलवा चीन समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है।