Bhilwara में Amit Shah की रैली..पहले फेज में राजस्थान की 12 सीटों पर हुए मतदान को लेकर किया बड़ा दावा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Apr 2024 04:05 PM (IST)
ABP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान के भिलवाड़ा में रोड शो किया. उन्होंने इसमें पहले फेज में राजस्थान की12 सीटों पर हुए मतदान को लेकर किया बड़ा दावा किया..कहा की 12 की 12 सीटें मोदी जी की झोली में आएंगी..