ABP न्यूज़ के अनुसार, सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर पर यूपी में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। आज समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन आरोपी मंगेश यादव के घर पहुंचा और पार्टी के नेताओं ने मंगेश के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान, मंगेश के परिवार ने एनकाउंटर को लेकर गंभीर सवाल उठाए। परिवार का कहना है कि पुलिस ने मंगेश को जबरदस्ती घर से ले जाया और दो दिन तक गुमराह करती रही। अचानक एनकाउंटर किए जाने पर परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना उचित प्रक्रिया के मंगेश की हत्या की। इस विवाद ने यूपी की राजनीति में नई हलचल मचा दी है।
Sultanpur एनकाउंटर पर यूपी में राजनीतिक उबाल के बीच आरोपी मंगेश के परिवार ने कार्रवाई पर उठाया सवाल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Sep 2024 01:52 PM (IST)