America fire: अमेरिका में लगी आग के बीच तेज हवाएं बनी मुसीबत, बचाव कार्य में आ रही दिक्कत
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Jan 2025 09:13 AM (IST)
अमेरिका में लगी आग के बीच तेज हवाएं बनी मुसीबत, बचाव कार्य में आ रही दिक्कत अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग और खतरनाक होने की आशंका बढ़ गई है...तेज हवा के चलते आग ज्यादा भड़कने का खतरा लगातार बना हुआ है...आशंका जताई जा रही है कि कैलिफोर्निया के नए जंगल इसकी चपेट में आ सकते हैं...हालांकि आग के नए इलाकों में फैलने से रोकने के लिए जरूरी तैयारी कर ली गई है...लॉस एंजिल्स से 88 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा चुका है...और करीब 85 हजार लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है...आग में 12 हजार से अधिक घर खाक हो गए हैं...अब तक 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं...