Amarnath Yatra Security ड्रोन-CCTV से की जा रही निगरानी, रजिस्ट्रेशन शुरू!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jun 2025 05:26 PM (IST)
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं, जिसके तहत जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यात्रा के पूरे मार्ग को आतंकी हमले के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया है. अमरनाथ यात्री निवास को सुरक्षा बलों ने सील कर दिया है और वॉच टावर, ड्रोन तथा CCTV कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है. जम्मू के लखनपुर से पवित्र गुफा तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और सोमवार से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है.