Amantullah Khan Arrest: वक्फ बोर्ड घोटाला..अमनतुल्लाह पर कसा शिकंजा | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Sep 2024 03:40 PM (IST)
ABP News: ईडी के 6-7 अधिकारी अमानतुल्लाह खान के घर पर दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़े मामले में अमानतुल्लाह खान के घर पर सर्च कर रहें हैं..लगभग दो घंटे तक ईडी के अधिकारी अमानतुल्लाह खान के फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर इंतजार करते रहे..करीब सवा 6 बजे ईडी के अधिकारी अमानतुल्लाह खान के घर पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें फ्लैट के अंदर एंट्री नहीं दी...अमानतुल्लाह के घर ईडी का एक्शन जारी है...इस वक्त अमानतुल्लाह खान के घर ईडी के अधिकारी मौजूद हैं...ईडी एक्शन के दौरान अमानतुल्लाह खान के घर क्या कुछ हुआ...अमानतुल्लाह खान के भाई मिन्नतुल्लाह खान ने abp न्यूज़ से खास बातचीत की है...सुनते हैं...