Allu Arjun Arrested: गिरफ्त में Pushpa 2 के एक्टर ने पीड़ित परिवार के लिए किया मुआवजे का एलान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Dec 2024 02:06 PM (IST)
जहां पुष्पा-2 फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है, वहीं सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस लिए एक बुरी खबर सामने आई है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान 4 दिसंबर को एक भगदड़ मच गई, जिसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले में जांच के बाद थिएटर का मालिक भी शामिल है। पुलिस ने आरोप लगाया कि भगदड़ की स्थिति को सही से नियंत्रित नहीं किया गया, जिससे यह दुखद घटना हुई। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और शेष दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।