All-party delegation: Pakistan को बेनकाब करने के लिए Sanjay Jha के नेतृत्व में Delegation रवाना |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 May 2025 11:45 AM (IST)
भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में जाकर पाकिस्तान की कथित नापाक हरकतों को उजागर करेगा। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने सांसदों को इस बारे में जानकारी दी कि कैसे पाकिस्तान के मंसूबों को दुनिया के सामने रखना है, जिसमें पहलगाम घटना और ऑपरेशन सिंदूर का विशेष उल्लेख है। समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने बताया कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन का नाम सिक्योरिटी काउंसिल से हटाने की कोशिश की थी; उन्होंने कहा, "जब 15 दिन तक (पाकिस्तान ने) कार्रवाई नहीं की तो हमारे पास अधिकार है अपनी सुरक्षा के लिए उसका इस्तेमाल किया गया।"