Alia Bhatt On Jigra: आलिया भट्ट का 'जिगरा' 11 अक्टूबर को होगी रिलीज | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 26 Sep 2024 11:07 PM (IST)
Alia Bhatt On Jigra: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है. जिगरा का ऑफइशियल ट्रेलर सितंबर में लॉन्च किया गया था, और तब से हर गुजरते दिन के साथ इस फिल्म की चर्चा बढ़ती जा रही है और फैंस अब इसकी रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.वहीं अब आलिया ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने अपनी बेटी राहा कपूर को जन्म देने के तुरंत बाद . ‘जिगरा’ को 'हां' क्यों कहा था?