UP News: Naini से Jhansi Jail शिफ्ट, Atiq के बेटे ने CM Yogi से की गुहार | Ali Ahmed Jail Transfer
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 05:54 PM (IST)
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल से झाँसी जेल में स्थानांतरित किया गया है। शासन के आदेश के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। इस स्थानांतरण के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अली अहमद गिड़गिड़ाते हुए दिख रहा है। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश कर रहा है कि उसे अब और न सताया जाए। वीडियो में अली अहमद ने कहा, "अब और न सताया जाए, जो कुछ हो गया सो हो गया और जो अनथा सताया जा रहा है, उससे बचा ले मुख्यमंत्री जी।" अली अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी के तौर पर 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था और तब से वह जेल में है। जानकारी के अनुसार, अतीक के बेटे की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। उसे झाँसी जेल की सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा और सीसी टीवी कैमरों से कड़ी निगरानी की जाएगी। नैनी जेल में भी उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया था।