शराबबंदी वाले Bihar के सहरसा में तिजोरी से मिली शराब
ABP News Bureau | 05 Dec 2021 01:21 PM (IST)
शराबबंदी वाले राज्य बिहार में अजब गजब जगहों से शराब मिलने की खबर लगातार आ रही है. विधानसभा परिसर और सरकारी दफ्तर से शराब मिलने के बाद जो ताजा ठिकाना है वो है तिजोरी. सहरसा के एक जूलरी शॉप के लॉकर से शराब बरामद की गई है. जिस तिजोरी में सोना चांदी और गहने रखे जाते हैं उसी तिजोरी से शराब की 44 बोतलें पुलिस ने बरामद की.