Reservation के मुद्दे पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान । Breaking News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Mar 2025 05:29 PM (IST)
कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण को लेकर चल रहे सियासी संग्राम के बीच समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण के पक्ष में नहीं हैं। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि आरक्षण दलित, पिछड़े और समाज के जो अन्य पिछड़े वर्ग हैं, उन्हें मिलना चाहिए, न कि किसी विशेष धर्म के आधार पर।अखिलेश यादव के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि वे सामाजिक न्याय की पक्षधर हैं और आरक्षण को एक व्यापक दृष्टिकोण से देख रहे हैं, न कि किसी विशेष धार्मिक समुदाय के आधार पर। यह बयान कर्नाटक में चल रहे विवाद और राजनीतिक माहौल को और भी गर्म कर सकता है, क्योंकि इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय सामने आ रही है।