'हम इसे Affordable बनाएंगे'- Jio 5G Service पर Akash Ambani | 5G Launch
ABP News Bureau | 01 Oct 2022 02:49 PM (IST)
5G Launch Event: भारत को नई सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी (5G) सेवाओं की लॉन्चिंग (5G Launch) कर दी है. यह भारत के लिए खास पल है. भारत ने टेक्नोलॉजी (New Technology) के एक नए युग में प्रवेश कर लिया है.