Ajmer Train Breaking: भारत में कौन रच रहा रेल हादसे की साजिश..एक और ट्रेन पलटने की साजिश का खुलासा!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Sep 2024 11:21 AM (IST)
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में मालगाड़ी को डिरेल करने की कोशिश की गई. हालांकि इस साजिश को नाकाम कर दिया गया है. 70 किलो वजनी सीमेंट के ब्लॉक लगाकर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास हुआ. सराधना-बांगड़ ग्राम के पास सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे. रेलवे कर्मचारियों ने मांगलियावास थाने में शिकायत दर्ज कराई है. डीएफसी लाइन पर दो जगह सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे. फुलेरा-अहमदाबाद मार्ग पर मालगाड़ी दोनों ब्लॉक को तोड़ते हुए निकल गई. 1 किलोमीटर दूर तक सीमेंट के टुकड़े मिले हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल मांगलियावास थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में जुटी है.