Noida के लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए प्राधिकरण ने उठाया बढ़ा कदम
ABP Ganga | 16 Nov 2021 08:47 PM (IST)
नोएडा वासियों को साल के अधिकांश दिन दूषित हवा में ही सांस लेना पड़ता है इसीलिए नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा वासियों को दूषित हवा से राहत देने के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड कंपनी के साथ मिलकर एक एयर पॉल्यूशन कट्रोल टावर का निर्माण किया है..