Conversion Racket: 'धर्मांतरण' का कोडवर्ड, 'बाढ़' का कहर, 'एनकाउंटर' पर सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 09:54 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ पर आज चार बड़ी खबरें विस्तार से दिखाई गईं. पहली खबर अहमदाबाद विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट से जुड़ी है. इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि उड़ान भरने के साथ ही फ्यूएल कंट्रोल स्विच बंद होने से दोनों इंजन ठप हो गए थे. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में पायलटों की बातचीत का जिक्र है, जिसमें एक पायलट ने दूसरे से पूछा 'स्विच क्यों बंद किया?' तो दूसरे पायलट ने जवाब में कहा 'मैंने नहीं किया'. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्विच बंद होते ही दोनों इंजन में रीलाइट की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन विमान क्रैश हो गया. दूसरी बड़ी खबर गुरुग्राम के राधिका मर्डर केस की है. आरोपी पिता दीपक यादव को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. पुलिस पूछताछ में वह बार-बार बयान बदल रहा है. हत्याकांड में दुबई कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव ने पांच राउंड फायर किए थे, जिनमें से चार गोलियां राधिका को लगी थीं. तीसरी खबर मौलाना छंगुर के धर्मांतरण गैंग से संबंधित है, जो अलग-अलग कोड वर्ड के जरिए चलता था. मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि विदेशी फंडिंग की मदद से धर्मांतरण का रैकेट चल रहा था. चौथी खबर पहाड़ों से लेकर मैदान तक कुदरत के क्रोध की है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी में जबरदस्त लैंडस्लाइड हुआ है और उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भी तेज हवाओं से छतें गिर गईं. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के रतलाम में सुअर पकड़ने को लेकर मारपीट, उत्तर प्रदेश के बागपत में ₹27,000 के विवाद में मारपीट, मेरठ में पुलिस पर हमला, कानपुर में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा, कर्नाटक के विजयपुरा में बैंक डकैती का खुलासा और अमरोहा में कांवड़ियों द्वारा ढाबे पर अंडे की तरी खिलाने को लेकर हंगामा जैसी खबरें भी प्रमुखता से दिखाई गईं. देशभर में कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है. मौलाना छंगुर पर धर्मांतरण के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल करने का आरोप है. एटीएस की जांच में सामने आया है कि मौलाना छंगुर ईसाई मिशनरियों के संपर्क में था और उसका धर्मांतरण गैंग नेपाल से सटे सात संवेदनशील जिलों में सक्रिय था. मौलाना छंगुर के नौकर ने बताया कि उसे धर्म बदलने के लिए धमकाया गया था. नौकर के अनुसार, 'हमको बोले की अगर नहीं करोगे. इतना इतना पैसा तुम्हारे पास हम खर्चा किया. है तो तुमको गोली. से मार दिया जाएगा.' धर्मांतरण के लिए 'प्रोजेक्ट', 'मिट्टी पलटना', 'काजल करना' और 'दर्शन' जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल होता था. उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों में पुलिस ने कई शहरों में एनकाउंटर किए हैं, जिन पर सवाल उठ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूस्खलन से NH 21 बंद हो गया है. मध्य प्रदेश में बाढ़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई है, खजुराहो में बस फंसी और निवाड़ी में एक पिता ने बेटे की स्कूटी कंधे पर उठाकर पुल पार किया. एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर लीलाधर जाटव ने कटनी में बाढ़ में फंसे एक बच्चे की जान बचाई. चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों घर डूब गए हैं. राजस्थान के बीकानेर में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. हनुमानगढ़ में पेट्रोल पंप पर लूटपाट हुई है. विजयवाड़ा में 177 कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. मुंबई में एसी के करंट से एक छात्र की मौत हो गई है. मध्य प्रदेश के सीधी में एक गर्भवती महिला के सड़क बनवाने के सवाल पर बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा के जवाब पर विवाद खड़ा हो गया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में शराब नहीं मिलने पर युवकों ने ठेके में आग लगा दी. मुजफ्फरनगर में रुतबा गुर्जर नाम का एक कांवड़िया अपने दांतों से 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ खींच रहा है और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग कर रहा है. उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण गैंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एटीएस की पूछताछ में बाबा छंगुर के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. बताया जा रहा है कि मौलाना छंगुर ईसाई मिशनरियों के संपर्क में था और उसका धर्मांतरण गैंग नेपाल से सटे सात संवेदनशील जिलों में सक्रिय था. यह गैंग मिशनरी के लोगों को पैसे देकर जानकारी जुटाता था और चिन्हित परिवारों को आर्थिक मदद का लालच देकर धर्मांतरण के लिए दबाव डालता था. छंगुर के इस काम में नीतू उर्फ नसरीन का पति प्रशासन और पुलिस को मैनेज करता था. ठेकेदार वसुद्दीन चौधरी ने भी छंगुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बलरामपुर में छंगुर की आलीशान कोठी को गिराया गया है. ठेकेदार ने आरोप लगाया कि छंगुर उसके मजदूरों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था. ठेकेदार के अनुसार, छंगुर ने 20,000 लोगों के धर्मांतरण का दावा किया था, जिसमें नागपुर, मुंबई, आजमगढ़, औरैया, नोएडा, सहारनपुर और तमिलनाडु जैसे शहरों का जिक्र था. छंगुर ने ठेकेदार को जेल भिजवा दिया और आरोप है कि उसके रिश्तेदार की हत्या भी करा दी. इस मामले पर सीएम योगी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'सबके रेट उसने तय किए हुए थे. विदेशों से उसमें धनराशि आ रही थी. अब सूची 100,00,00,000 से अधिक का ट्रांसक्शन अब तक उसके 40 खातों में प्राप्त हुआ है.' यह धर्मांतरण हिंदुओं में ब्राह्मण, क्षत्रिय, सिख, ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को लक्षित कर रहा था.