Air India Crash Report: 'मैंने स्विच बंद नहीं किया!' Ahmedabad हादसे पर बड़ा खुलासा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 11:46 AM (IST)
12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था. यह विमान अहमदाबाद एअरपोर्ट से उड़ान भरने के महज 32 सेकंड बाद मेघानी नगर में एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया था. इस हादसे में चमत्कारिक तौर पर केवल एक यात्री विश्वास कुमार प्रवेश ही बच निकले थे. अब इस घातक विमान दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिसे एयरक्रॉफ्ट अक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने तैयार किया है. 15 पेज की इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए बोइंग ड्रीमलाइनर 7878 विमान के दोनों इंजन हवा में बंद हो गए थे. इसकी वजह इंजन में ईंधन सप्लाई को नियंत्रित करने वाले फ्युयेल कंट्रोल स्विच थे, जो अचानक एक के बाद एक, सिर्फ एक सेकंड के भीतर 'रन' से 'कट ऑफ' की स्थिति में चले गए थे. रिपोर्ट में कॉकविट वौइस् रिकॉर्डर में दोनों पायलट की बातचीत का भी जिक्र है, जिसके अनुसार एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि 'स्विच क्यों बंद किया' तो दूसरे पायलट ने जवाब दिया कि 'मैंने स्विच बंद नहीं किया।' रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फ्युयेल कंट्रोल को लेकर 2018 में जारी की गई FAA एडवाइजरी को नजरअंदाज किया गया था, क्योंकि वह अनिवार्य नहीं थी, इसलिए एयर इंडिया ने इसकी जांच नहीं कराई. अब सवाल यह है कि क्या यह कोई तकनीकी खराबी थी, मानवीय भूल थी या किसी अनदेखी चेतावनी का परिणाम था, जिसके कारण 260 लोगों की जान चली गई.